मोदी से बोले अजय ठाकुर- गांवों में जागरूकता की कमी, अफवाहों से बिगड़ रहा माहौल
कोरोना वायरस पर जागरूकता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के स्टार कबड्डी खिलाड़ी और डीएसपी अजय ठाकुर से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। अजय ठाकुर ने इस दौरान बताया कि हिमाचल के ग्रामीण इलाकों में अभी भी जागरूकता का अभाव है।
उन्होंने एक वाक्या का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले बिलासपुर में बिहार के दो मजदूर पुलिस को देखकर भागने लगे। जब उन्हें पकड़ा गया तो दोनों ने बताया कि यहां यह कहा जा रहा है कि पुलिस छह माह के लिए अंदर कर देगी। अजय ने कहा कि हिमाचल में अभी भी कई स्थानों पर इंटरनेट जैसी सुविधा की कमी है। इससे लोग सोशल मीडिया से नहीं जुड़ पा रहे हैं। यही कारण है कि लोगों में जागरूकता की कमी है।
कोई टिप्पणी नहीं: