चंबा: मेडिकल कालेज चंबा में एक स्वास्थ्य कर्मी के स्क्रीनिंग ट्रूनट में कोरोना
पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में बीते दिन कुछ समय के लिए सील कर दिया गया था।
और आज स्वास्थ कर्मी की पीसीआर कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। आपकी जानकारी के
लिए बता दें कि हाल की में एक संक्रमित महिला अपना उपचार करवाने मेडिकल कॉलेज
पहुंची हुई थी और उसके संर्पक में आने से स्वास्य कर्मचारी की स्क्रीनिंग रिपोर्ट
पॉजिटिव पाई गई थी और आज पीसीआर रिपोर्ट में निगेटिव पाया गया है। बिते दिन कर्मी
की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में अफरातफरी मच गई थी साथ ही
स्वास्थ्य कर्मी को होम क्वारंटीइन किया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि
कर्मी पांगी निवासी है। और मेडिकल कालेज में कार्यरत है।
चंबा: स्क्रीनिंग ट्रूनट में पांगी निवासी निकला कोरोना पॉजिटिव मगर पीसीआर रिपोर्ट आई यह
Reviewed by
viru rana
on
जुलाई 30, 2020
Rating:
5
कोई टिप्पणी नहीं: