Ads Top

चंबा के शैलेश हितैषी ने चमकाया चंबा का नाम, बने आईएएस अधिकारी

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के शहर के साथ लगते धड़ोग मोहल्ले के शैलेश हितैषी ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे हिमाचल व जिला चंबा का नाम रोशन किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शैलेश जिला चंबा के धड़ोग मोहल्ले का रहने वाला है। साथ ही शैलेश ने दूसरे ने देसरे प्रयास में आईएएस परीक्षा पास की है।
 और पूरे देशभर में उनका रैंक 758 रहा। अब वे प्रशासनिक सेवाएं देंगे। उनका फाइनल इंटरव्यू दिल्ली में हो चुका है और अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया गया है। शैलेश के पिता तिलक राज हितैषी आयुर्वेदिक विभाग से सेवानिवृत्त अधीक्षक हैं। माता स्नेह लता हितैषी गृहिणी है। इससे पहले शैलेश ने एचएस परीक्षा भी पास की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.