Ads Top

हिमाचल में 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल बदला, अब इस दिन होगी परीक्षाएं

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (Education Board Dharamshala in Himachal Pradesh) ने एक बार फिर 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं (Examinations) का शेड्यूल (schedule) में बदलाव किया हुआ है। अब प्रदेश में चार मई (may) को परीक्षा नहीं होगी। लेकिन नई तारीखों की घोषणा की है। ऐसे में परीक्षाएं और अप्रैल महीने (Month of april) में हो जाएंगी तो विद्यार्थी (Student) तैयारी में जुट जाएं। बोर्ड द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश में अब बोर्ड परीक्षाएं 20 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

वहीं प्री-बोर्ड परीक्षाएं (Pre-board exams)  8 से 20 मार्च के बीच सुबह के सत्र में होंगी। 25 मार्च तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। 8 अप्रैल से 17 अप्रैल तक प्रैक्टिकल (Practical) होंगे। प्री-बोर्ड में कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की 15 अप्रैल तक extra classes लगेंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा (Director of Higher Education Dr. Amarjeet Kumar Sharma) ने बताया कि जल्दी ही प्री-बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट घोषित कर दी जाएगी।

The post हिमाचल में 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल बदला, अब इस दिन होगी परीक्षाएं appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3r14c3p
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.