पंचायती चुनाव: यूवा तब हैरान हुए जब 103 वर्षीय व 102 वर्षीय बुजुर्ग पैदल पहुंचे मतदान केंद्र
कुल्लू: हिमाचल पदेश के जिला कुल्लू में आज दूसरे चरण का चुनाव हुए। जिनमें 78 पंचायतों के 458 वार्डों में मतदाना हुआ है। वहीं आपकी जानाकारी के लिए बता दें कि जिला कुल्लू गाहर पंचायत निवसी 103 वर्षीय तुले राम तथा बबेली वार्ड में 102 वर्षीय देहलु देवी ने जब खुद मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया तो सभी हैरान हो गए। उनके इस हौंसले को देखकर सर्वप्रथम मतदान केंद्र पर उसका स्वागत किया गया।
इस दौरान जो भी युवा वर्ग वहां पर मौजूद था वह भी उनको देख हैरान हो गए। तुले राम ने बताया कि उनकी तो तमन्ना थी कि बूथ पर सबसे पहले पहुंच जांऊ। उन्हें खुशी है कि वह अपने गांव के लिए पंचायत चुनने के लिए आज भी सक्षम हैं और गांव के विकास को लेकर संवेदनशील भी।
Kullu: Second phase elections were held today in district Kullu of Himachal Pradesh. In which 458 wards of 78 panchayats have been voted. At the same time, for your information, let us know that 103-year-old Tule Ram of district Kullu Gahar Panchayat Nivasi and 102-year-old Dehlu Devi in Babeli ward were surprised when they themselves voted at the polling booth. Seeing his courage, he was first welcomed at the polling station. During this time, the youth who were present there were also surprised to see them. Tule Ram told that he wanted to reach the booth first. He is happy that he is still able to choose a panchayat for his village and is sensitive to the development of the village.
The post पंचायती चुनाव: यूवा तब हैरान हुए जब 103 वर्षीय व 102 वर्षीय बुजुर्ग पैदल पहुंचे मतदान केंद्र appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2LLR9nx
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: