Ads Top

हिमाचल में कोयले की गैस लगने से 13 वर्षीय बालक की मौत

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पर्यटन स्थल मनाली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां पर चचोगा गांव में कोयले की अंगीठी की गैस लगने से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। घटना बीते दिन देररात की बताई जा रही है। मृतक की पहचान 13 वर्षीय आकाश पुत्र भाग सिंह निवासी गांव और डाकघर पधर, जिला मंडी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बालक सातवीं कक्षा का छात्र है। ओर पिछले काफी समय से उक्त गांव में अपनी बहन के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि आकाश के बहन और उसका पत्ति मनाली में दुकान का काम करते है।

जब बिते दिन व दुकान से घर आए तो दरबाजा बंद था। बहन प्रोमिला और जीजा गोपाल नेगी के आवाज लगाने पर भी आकाश ने कोई जवाब नहीं दिया। दरवाजे की कुंडी को तोड़कर देखा तो लड़का बिस्तर पर लेटा था। उसे उठाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं हिला। कमरे में कोयले की अंगीठी जली हुई थी। इसके बाद उसकी बहन और जीजा उसे मिशन अस्पताल मनाली लाए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया फिलहाल पुलिस ने मालमा दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।

The post हिमाचल में कोयले की गैस लगने से 13 वर्षीय बालक की मौत appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3rcOt1r
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.