हिमाचल के डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में झाड़ियों के बीच मिले 2 नवजात शिशुओं के शव
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा (Dr. Rajendra Prasad Medical College Tanda) में आपातकालीन विभाग (emergency department) के पीछे झाड़ियों में 2 नवजात शिशुओं (2 newborns) के शव मिलने की घटना सामने आया हैद्ध। बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर दो नवजात शिशुओं के शव मिलने के बाद पूरे कॉलेज प्रबंधक में हडकंप मच गया है।
इस घटना के बारे में जब प्रबंधक को सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई अमल में लाते हुए घटना स्थल से दोनों शवों को उठाकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। देखने वाली बात यह है कि उक्त स्थान पर किसने यह शव फैंके हुए है, इस बात का फिलहाल अभी खुलहासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि यह दोनों शव 24 से 27 सप्ताह के बताए जा रहे है। इन नवजात के शवों के मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा के सुरक्षा कर्मियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना शुरू हो गए है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच कर रही है।
The post हिमाचल के डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में झाड़ियों के बीच मिले 2 नवजात शिशुओं के शव appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2YIzU9L
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: