Ads Top

हिमाचल की बेटियां ही नहीं बेटे में आगे, 21 वर्षीय ललित बना पंचायत प्रधान

रामपुर: उपमंडल रामपुर के दयारे में आने वाली फांसा पंचायत में एक 21 वर्षीय युवक के हाथों में पंचायत प्रधान की कमान दी गई है। 21 वर्षीय युवा प्रधान ललित का कहना है कि उनकी पंचायत के लोगों ने उन पर विश्वास किया हुआ है। ताकि मैं गांव व पंचायत में चल रही समस्याओं का समाधान कर सकूं।

जनवरी 1999 को फांचा में जन्मे ललित ब्लॉक सहित पूरे क्षेत्र में सब से कम उम्र के प्रधान बनने का श्रेय हासिल किया है। ललित ने हाल ही में डिग्री कॉलेज रामपुर से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की है। बीडीसी सदस्य सुभाष नेगी, उपप्रधान प्रकाश नेगी ने ललित को प्रधान निर्वाचित होने पर बधाई दी।

The post हिमाचल की बेटियां ही नहीं बेटे में आगे, 21 वर्षीय ललित बना पंचायत प्रधान appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2LFeHKW
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.