Ads Top

हिमाचल प्रदेश के इन दो जिला में 22 साल की युवतियां बनी पंचायत प्रधान

पत्रिका न्यूज हिमाचल: हिमाचल प्रदेश में बिते दिन रविवार को प्रथम चरण के चुनाव सपंन्न हुए है। जिनमें पूरे प्रदेश में 1227 पंचायतों में चुनाव करवाए गए। इन चुनावों में दो 22 साल की युवतियां प्रधान बनी हैं। इनमें राजधानी शिमला के रोहड़ू की रहने वाली अवंतिका चौहान लोअरकोटी पंचायत से प्रधान पद के लिए चुनी गई है। अंवतिका ने बीकॉम की पढ़ाई की है।

वहीं, दूसरी तरफ जिला बिलासपुर की साई खरसी पंचायत से जागृति प्रधान पद के लिए चुनी गई है। इनकी उम्र महज 22 साल है। गांव वासी दोनों युवा नेत्रियों को इस जीत पर बधाई दे रहे हैं। दोनों युवतीयों के प्रधान चुने जाने पर सोशल मीडिया में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं उक्त पंचायतों में लोगों द्वारा दानों युवतीयों को बधाई का संदेश दिया जा रहा है।

The post हिमाचल प्रदेश के इन दो जिला में 22 साल की युवतियां बनी पंचायत प्रधान appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/35PJwDf
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.