हिमाचल प्रदेश में 23 जनवरी से बिगड़ेगा मौसम, यह रहेगा तापमान
शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम अपनी मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश में 22 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। 23 जनवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं, जिसके बाद प्रदेश में मध्यम पर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होने का अनुमान है। हैरानी की बात यह है कि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश जहां गर्मियों के दिनों में भी ठंडे मौसम के लिए मशहूर है, तो वहीं इस बार यहां पर सर्दियों के दिनों भी बाकी राज्यों से ज्यादा तापमान है।
प्रदेश में रविवार को राजधानी शिमला में 8.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री रहा। इसी तरह सुंदरनगर में 0.9, भुंतर में 1.9, कल्पा में 1.2, धर्मशाला में 4.6, ऊना में 6.6, नाहन में 8.9, केलांग में -8.0, पालमपुर में 3.2, सोलन में 2.2, मनाली में 1.8, कांगड़ा में 4.4, मंडी में 1.1, बिलासपुर 5.5, हमीरपुर 5.8, चम्बा 2.5 और डल्हौजी में 9.2 डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
The post हिमाचल प्रदेश में 23 जनवरी से बिगड़ेगा मौसम, यह रहेगा तापमान appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2LWFO3J
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: