उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में वार्ड बॉय की मौत, 24 घंटे पहले लगवाया था कोरोना का टीका
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक स्वास्थ्यकर्मी की कोरोना टीका लगवाने के बाद 24 घंटो के भीतर मौत का मामला सामने आया है। इसके बार स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। ऐसा इसलिए कि 16 जनवरी को कोविड टीकाकरण अभियान के तहत मृतक को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया था। मृतक जिला अस्पताल में वार्ड बॉय के पद पर तैनात था और उसका नाम महिपाल था। खबरों की मानें तो रविवार शाम घर पर महिपाल की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। परिजनों के अनुसार इलाज के लिए 108 को फोन करके जानकारी दी गई। लेकिन 108 आने से पहले ही तबीयत ज्यादा खराब होते देख आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया हालांकि उटड मुरादाबाद ने एक न्यूज चैनल से कहा कि वैक्सीन का कोई रिएक्शन प्रतीत नहीं होता है। मृत्यु के कारण की जांच की जा रही है. पोस्मार्टम कराएंगे। ये पहले कोरोना संक्रमित नहीं थे।
मृतक स्वास्थ्यकर्मी के बेटे विशाल ने कहा कि मुझे मौत का कारण टीके की वजह से लग रहा है जो कोरोना वैक्सीन लगी है। मृतक महिपाल के बेटे विशाल ने कहा कि 16 जनवरी को उनके पिता ने कहा था कि वो उसे लेकर जिला अस्पताल चलें, क्योंकि उनका कोरोना वैक्सीनेशन होने वाला है। विशाल ने कहा कि 16 जनवरी को वैक्सीनेशन के बाद वह अपने पिता को साथ लेकर आया, उनकी सांस फूल रही थी और वो खांस रहे थे। विशाल ने कहा कि वो कोरोना से पॉजिटिव नहीं थे, हां उन्हें निमोनिया था, अस्पताल से आने के बाद उनकी तकलीफ बढ़ गई थी।
मुरादाबाद के मुख्य चकित्साधिकारी एम सी गर्ग ने कहा कि उनके मौत की कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा, आज मुख्य चकित्साधिकारी ने कहा कि महिपाल की मौत हार्ट अटैक से हुई है। इस मामले में अस्पताल प्रशासन और जांच कर रहा है।
The post उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में वार्ड बॉय की मौत, 24 घंटे पहले लगवाया था कोरोना का टीका appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2Ngdryf
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: