मन की बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन की हिंसा का जिक्र किया, बोले- 26 जनवरी को तिरंगे के अपमान से देश दुखी, जानिए दस बड़े संदेश
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है आज यानी रविवार को आकाशवाणी रेडियो प्रोग्राम के माध्यम से मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम किसान आंदोलन में वह 26 जनवरी को तिरंगे के अपमान को बहुत दुखी माना हुआ है । साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले समय में आशा करता हूं कि किसान आंदोलन इस तरह से आगे ना बढ़े । उन्होंने कहा कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन हुए हिंसा मैं काफी पुलिस जवान घायल हुए हैं ।
साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश आज कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और देश को इस लड़ाई को लड़ते हुए आज पूरा 1 साल हो गया है । अभी भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चला रहा है उन्होंने बताया कि दुनिया में सबसे तेज गति से अपने नागरिकों तक वैक्सीनेशन करने में भारत आज प्रथम स्थान पर है ।
जानिए उन्होंने अपने इस संबोधन में देश की जनता को 10 बड़े संदेश दिए हैं ।
पहले संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नमो एप पर यूपी से हिमांशु यादव ने लिखा है कि मेड इन इंडिया वैक्सीनेशन से मन में आत्मविश्वास आ गया है । उन्होंने बताया कि मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार होने से आज हमारा देश आत्मनिर्भर हो रहा
दूसरा संदेश
बिहार के सीवान में रहने वाली 23 साल की प्रियंका देश के 15 पर्यटन स्थलों पर जाने के मेरे सुझाव से प्रेरित थीं। एक जनवरी को वे देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के पैतृक निवास पर गईं। उन्होंने लिखा कि देश की महान विभूतियों को जानने में उनका ये पहला कदम था।
तीसरा संदेश
मैं सभी देशवासियों और युवाओं का आह्वान करता हूं कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लिखें। आपका लेखन आजादी के नायकों के प्रति उत्तम श्रद्धांजलि होगी। यंग राइटर्स के लिए इंडिया-75 के तहत एक पहल हो रही है। इससे सभी राज्यों और भाषाओं के युवा लेखकों को बढ़ावा मिलेगा।
चौथा संदेश
हैदराबाद के बोइनपल्ली की एक सब्जी मंडी में बची सब्जियों से बिजली बनाई जाती है। कचरे से कंचन बनाना इसी को कहते हैं। रोज वहां 10 टन कचरा निकलता है। इससे हर दिन बिजली बनती है और बायो फ्यूल मिलता है। ऐसे ही हरियाणा के बड़ौद में ग्राम पंचायतों ने पूरे गांव से आने वाले गंदे पानी को फिल्टर करना शुरू किया और इसका इस्तेमाल खेतों में सिंचाई के लिए किया जा रहा है।
पांचवा संदेश
अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को से बेंगलुरु तक की नॉन स्टॉप उड़ान भारत की चार महिला पायलटों ने संभाली। 10 हजार किलोमीटर की फ्लाइट सुरक्षित पहुंची। इस साल 26 जनवरी की परेड में भी दो महिला पायलटों ने इतिहास रचा। मध्य प्रदेश में जबलपुर के चिजगांव में आदिवासी महिला मीना राइस मिल का काम रुकने से निराश नहीं हुईं।
छठा संदेश
PM ने कहा कि बुंदेलखंड में इन दिनों कुछ अलग हो रहा है। पिछले दिनों झांसी में एक महीने तक चलने वाला स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल शुरू हुआ। हर कोई आश्चर्यचकित है कि स्ट्रॉबेरी और बुंदेलखंड। झांसी की बेटी गुरलीन चावला ने इसमें भूमिका निभाई।
सातवां संदेश
कुछ ही दिन पहले मैंने एक वीडियो देखा। वह वीडियो बंगाल के वेस्ट मिदनापुर के नया पिंगला गांव के चित्रकार शमीनुद्दीन का था। वे खुश थे कि रामायण पर बनाई पेंटिंग दो लाख में बिकी है। इससे उनके गांव वालों को भी खुशी मिली है। बंगाल से जुड़ी अच्छी पहल के बारे में भी जानकारी मिली।
आठवां संदेश
ओडिशा के राउरकेला की भाग्यश्री इंजीनियरिंग की छात्रा हैं और उन्होंने पट्ट शिल्पकला में महारत हासिल की। उन्होंने सॉफ्ट स्टोन पर पेंटिंग शुरू की। उन्होंने कॉलेज जाते हुए ये स्टोन मिले। उन्होंने रोजाना इन पर पेंटिंग की और अपने दोस्तों को गिफ्ट किया। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने इसे बोतलों पर पेंट किया।
नैवां संदेश
मोदी ने कहा कि भारत से दूर एक देश है चिली। वहां पहुंचने में बहुत समय लगता है, पर भारतीय संस्कृति की खुशबू वहां बहुत पहले से फैली हुई है। चिली की राजधानी में 30 से ज्यादा योग विद्यालय हैं। वहां योग दिवस पर गर्मजोशी भरा माहौल होता है। इम्युनिटी बढ़ाने में योग की ताकत को देखते हुए वो योग को ज्यादा महत्व दे रहे हैं।
दसवां संदेश
इसी महीने 18 जनवरी से 17 फरवरी तक हमारा देश सड़क सुरक्षा माह मना रहा है। हादसे देश में नहीं, दुनिया में चिंता का विषय हैं। भारत में रोड सेफ्टी के साथ सरकारी और व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास चल रहे हैं। बॉर्डर रोड आॅर्गनाइजेशन जो सड़कें बनाती हैं, जिस पर इनोवेटिव स्लोगन दिखते हैं। कोलकाता की अपणार्जी ने मुझे फास्टैग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि समय बचता है, टोल प्लाजा पर रुकने और पेमेंट की दिक्कत खत्म हो गई है।
The post मन की बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन की हिंसा का जिक्र किया, बोले- 26 जनवरी को तिरंगे के अपमान से देश दुखी, जानिए दस बड़े संदेश appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3anFIKY
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: