हिमाचल: गैस सिलिंडर फटने से 3 मंजिला मकान में लगी आग, चंद घंटों में दो परिवार हुए बेघर
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लूृ में लगातार अग्जनी की घटना सामने आ रही है। वहीं आज की ताजा घटना जिला कुल्लू के लगघाटी के जठानी गांव से सामने आई है। जहां पर तीन मजिला मकान जलकर राख हो गया है। गनीमत यह रही की इस घटना में कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। घटना आज दोपहर की बताई जा रही है। गांव में जैसे की आग लगी तो पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया और सभी लोग एकत्रित होकर आग पर काबू पाने में जुट गए। बताया जा रहा है कि घर के अंदर रखे गैस सिलिंडर फटने से आग ने विराट रूप घारण कर लिया जिससे पूरा मकान जलकर राख हो गया।
वहीं विभाग को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी शेर सिंह पुत्र लोत राम व उसके भाइयों अपने पुश्तैनी मकान में रहते थे दोपहर को मकान में अचानक आग लगने से पूरा मकान राख में तबदील हो गया। और दोनों परिवार बेघर हो गए है।
हलांकि ग्रमीणों ने आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन गैस सिलिंडर फटने से आग पूरे मकान में लग गई। अग्निशमन विभाग के सब फायर आॅफिसर दुर्गा सिंह ने कहा कि घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने नुक्सान का अकलन कर विभाग को सौंप दिया है।
The post हिमाचल: गैस सिलिंडर फटने से 3 मंजिला मकान में लगी आग, चंद घंटों में दो परिवार हुए बेघर appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2L1CMeo
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: