Ads Top

चंबा पुलिस के हाथ लगी सफलता, 30 लाख की ठगी करने वाला सरोल निवासी गिरफ्तार

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा पुलिस के हाथ आज लाखों की ठगी करने वाला आरोपी को धर दबोच में में सफलता मिली हुई है । सदर पुलिस थाना की टीम ने नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोपी को दो वर्ष के बाद सुनियोजित तरीके से पालमपुर के मांरडा से दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम में सदर थाना के सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार के अलावा मुख्य आरक्षी बलविंदर और आरक्षी अभिषेक शामिल रहे।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के यशपाल ने सरोल गांव में आधार कार्ड केंद्र की आड़ में नौकरी देने की बात कहकर करीब सौ लोगों से 30 लाख रुपए ऐंठने के बाद फरार हो गया था। आरोपी के ठगी का शिकार कार्यकर्ताओं की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ खिलाफ सदर थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस की जांच में अब तक 23 लोग आरोपी द्वारा ठगी करने की बात कह चुके हैं। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी मगर आरोपी अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को गचा देने का प्रयास कर रहा था। मगर पुलिस ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है। इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर सकीनी कपूर, सदर पुलिस थाना प्रभारी चम्बा ने बताया की पुलिस ने
कर आगामी  कर दी,,

The post चंबा पुलिस के हाथ लगी सफलता, 30 लाख की ठगी करने वाला सरोल निवासी गिरफ्तार appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2MFq7OM
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.