हिमाचल: गौशाला में फंदा बनाकर 41 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या
पालमपुर: जिला कांगड़ा के उपमंडल पालमपुर के दायरे में आने वाले मैंझा पंचायत में एक व्यक्ति ने फंदा लगाने का मामला सामने आया है। जहां पर व्यक्ति ने अपने गौशाला में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति की आयु 41 साल है तथा उसने गऊशाला में फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति अपने घर में अकेला था। बताया जा रहा है कि काफी समय से परेशान चल रहा था। और आज सुबह अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।
Kangra Hindi News Palampur Gaushala noose person death Himachal Pradesh Hindi News Kangra Local Hindi News Kangra Hindi Samachar
The post हिमाचल: गौशाला में फंदा बनाकर 41 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3quoa6r
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: