Ads Top

देश में अब तक 447 लोगों में दिखे कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट, इतने अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली: कोरोना टीकाकरण के बाद अब तक कुल 447 लोगों में दिखा प्रतिकूल प्रभाव के कारण अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। जिनमें 3 अस्पताल में भर्ती स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि दो दिनों में टीकाकरण के बाद समस्याओं के कुल 447 मामले सामने आए। इनमें से सिर्फ 3 को हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। 3 में से एक व्यक्ति जो नॉर्दन रेलवे अस्पताल में भर्ती हुए थे, वह डिस्चार्ज हो चुके हैं।

अब तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका (Covid-19 Vaccine) लगाया गया है. इनमें से सिर्फ 447 लोगों पर ही इसके प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के मामले सामने आये हैं. मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इन 447 मामलों में सिर्फ तीन में टीका लगवाने वाले व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी है.

उन्होंने कहा, ”आज रविवार होने के चलते, सिर्फ छह राज्यों ने कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान चलाया और 553 सत्रों में कुल 17,072 लाभार्थियों को टीका लगाया गया. ” उन्होंने बताया कि रविवार को जिन छह राज्यों ने टीकाकरण अभियान चलाया उनमें आंध्र प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल और मणिपुर तथा तमिलनाडु शामिल हैं.

 

कोलकाता में कोरोना वैक्सीन लेने के बाद नर्स हुई बेहोश, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वैक्सीन की खुराक देते ही एक नर्स बेहोश हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता में 35 वर्षीय एक नर्स कोविशील्ड टीका लगने के बाद अचेत हो गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना है कि कई टीकों के बाद इस तरह की एलर्जी संबंधी दिक्कत हो जाती है और नर्स की हालत को लेकर अभी कुछ भी चिंताजनक नहीं है।

The post देश में अब तक 447 लोगों में दिखे कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट, इतने अस्पताल में भर्ती appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3nVxtKO
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.