Ads Top

हिमाचल: कुल्लू के एक गांव से 57 परिवारों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का थामा दामन

कुल्लू: मनाली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरि चन्द शर्मा की उपस्थिति में चचोगा गांब में 57 परिवारों ने भाजपा की दमनकारी नीतियों के चलते हुए भाजपा का साथ छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थामा। इन परिवारों का कहना था कि भाजपा में अनुसूचित समाज के लिए कोई मान सम्मान नहीं है । भाजपा अनुसूचित समाज के लोगों को दबाने की कोशिश करती है।इस मौके पर शर्मा ने कहा वे व कांग्रेस पार्टी वर्ग के लोगों को मान सम्मान देती आई है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आपका स्वागत है और कांग्रेस पार्टी हर समय आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी होगी।

जो लोग भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए उनमें चचोगा पंचायत की प्रधान पद की उम्मीदवार रही रेखा देवी, नवनिर्वाचित वार्ड पंच दविंद्रा देवी, मान चंद , रेवत राम, सेस राम, लोत राम, प्यारे लाल, कालू राम , चरन दास, कर्म चंद, तारा चंद, रोशन लाल, चुनी लाल, राम लाल, दीपक, प्रदीप, लोत राम , शेर सिंह,चमन लाल, मेहर सिंह, राजू राम , मोती राम , हीरा लाल, तीर्थ राम,दुनी चंद, निरत राम, चंदू , पूर्ण चंद, प्रकाश, मेहर चंद, निशु, तुले राम, सोनू , प्रेम सिंह, केशव राम, भगत राम , सुनील ,रमेश कुमार, बबलू, भिंद्र राज , राजू, चरन सिंह ,अक्षय,तारा चंद, दीपक, आदि परिवारों ने परिवार सहित कांग्रेस का हाथ थामा।इस मौके पर कांग्रेस संगठन महासचिव जोगिंद्र ठाकुर , सोहन लाल स्थानीय पंचायत के उपप्रधान चन्द्र सेन, स्थानीय निवासी दिनेश, तारा चंद , दौलत राम, दिल राम, राजू , मंगल चंद, भिंदर व गौरव आदि मौजूद रहे।

The post हिमाचल: कुल्लू के एक गांव से 57 परिवारों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का थामा दामन appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/39XDfab
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.