हिमाचल: कुल्लू में एक साथ 7 परिंदों की मौत, लोगों में डर का माहौल
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में परिंदो की मौत का पहला मामला सामने आया है। जहां पर आज चार कौए और तीन मैंना की मौत का मालमा सामने आया है। घटना जिला मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर शमशी वर्कशॉप एरिया में सामने आई है। परिंदों की मौत के बाद पूरे जिला में खौप का माहौल बना हुआ है। शमशी में जब स्थानीये लोगों ने चार कौए और तीन मैना को तड़पते देखा तो उसकी सूचना तुरंत पशुपालन विभाग को दे दी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पक्षियों के सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिए।
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक कुल्लू डॉक्टर संजीव नड्डा ने बताया कि स्थानीये लोगों द्वारा विभाग को जैसे सूचित किया तो विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मरे हुए पक्षियों को अपने कब्जे लिया हुआ है। उन्होंने बताया कि इसकी जांच की रिपोर्ट करीब 4 या 5 दिनों के बाद मिलेगी उसके बाद ही इनकी मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
The post हिमाचल: कुल्लू में एक साथ 7 परिंदों की मौत, लोगों में डर का माहौल appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3a0q1JN
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: