हिमाचल के इस जिले में तीन उम्मीदवारों को मिले 91, 91, 91, वोट, पर्ची सिस्टम से हुआ फैसला, जानिए किसके नाम दर्ज हुई जीत
बडसर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर में पंचायती चुनावों में तीनों उम्मीदवारों को 91, 91, 91, वोट लेकर बराबरी पर अटक गए। शायद यह पहली बार हुआ है कि तीनों कैंडिडेट्स बराबरी पर रहे। इसके बाद वार्ड नंबर 4 की जीत-हार का फैसला करने के लिए पर्ची डाली गई।
सभी कैंडिडेट्स की पांच-पांच पर्चियां डालकर एक पर्ची बाहर निकाली गई। इस दौरान जिसके नाम की पर्ची निकली, उस प्रत्याशी को घोषित किया गया। प्रदेश में यह पहली बार हुआ है कितीन प्रत्याक्षी को एक की संख्या के मतदान हुआ है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूसरे चरण में प्रदेश में 80 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। दूसरे चरण में कुल 12 लाख 49 हजार 123 मतदाताओं ने वोट दिया है। इनमें छह लाख 10 हजार 736 पुरुष और छह लाख 38 हजार 299 महिला मतदाता शामिल रहीं। जिनमें बिलासपुर जिला में 79 फीसदी मतदान हुआ है, वहीं चंबा में 80.10 फीसदी, हमीरपुर में 76.80 प्रतिशत, कांगड़ा में 75.90 फीसदी, किन्नौर में 70.30 फीसदी, कुल्लू में 83.60 प्रतिशत, मंडी में 78.60 प्रतिशत, शिमला में 78.80 फीसदी, सिरमौर में 84.10 प्रतिशत, सोलन में 82.40 प्रतिशत तथा ऊना में 81.30 फीसदी तक मतदान दर्ज किया गया है। दूसरे चरण के मतदान में कोरोना संक्रमित मरीजों ने भी वोट डाला।
Badsar: In Panchayati elections in Badsar, subdivision of Himachal Pradesh’s district Hamirpur, all three candidates got stuck with 91, 91, 91, votes. This is probably the first time that all three candidates have been on par. After this, slip was decided to decide the win-loss of ward number 4. Five slips of all the candidates were taken and a slip was taken out. During this time, the candidate whose name came out, was declared the candidate. This is the first time in the state that a number of candidates have polled one number.
The post हिमाचल के इस जिले में तीन उम्मीदवारों को मिले 91, 91, 91, वोट, पर्ची सिस्टम से हुआ फैसला, जानिए किसके नाम दर्ज हुई जीत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/394Au7L
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: