फर्जी डिग्री बेचने वाले विश्वविद्यालयों पर हो कड़ी कार्यवाही : ABVP
शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मानव भारती विश्विद्यालय में 194 करोड़ की अवैध सम्पति के मुख्य आरोपी राजकुमार के विरोध में उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। हाल ही में ईडी ने हिमाचल प्रदेश में मानव भरती विश्विद्यालय की नियमित जांच में बहुचर्चित फर्जी डिग्री संपत्ति में जमीन के मालिक एवं और राजस्थान में प्रशासन से मामले में फंसी हिमाचल प्रदेश के घर , व्यावसायिक ( एऊ संपत्तियों का ब्योरा मांगा था, सोलन में स्थित मानव भारती भवन और छह मिलने अब प्रवर्तन यूनिवर्सिटी ( एमबीयू ) के खिलाफ निदेशालय ने कार्रवाई की है । प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने बड़ी एफडी शामिल परिजनों के नाम पर एसआईटी को अब तक की जांच में कार्रवाई की है । 45 हजार से ज्यादा फर्जी डिग्रियां ईडी ने विश्वविद्यालय का जांच टीम को 45 हजार फर्जी भवनों के अलावा 7.72 करोड़ रुपये बेचे जाने के सुबूत मिल चुके हैं । संचालन करने वाले मानव भारती डिग्रियां बेचने के मिले सुबूत कारवाई प्रिवेंशन आॅफ मनी लांड्रिंग डिग्रियों को फर्जी तरीके से एक से की छह एफडी भी शामिल हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमलचल प्रदेश के प्रांत मंत्री विशाल वर्मा ने मीडया को जानकारी देते हुए बताया है कि विद्यार्थी परिषद काफी लंबे समय से प्रदेश में शिक्षा को कलंकित करने वाले ऐसे विश्वविद्यालयों के ऊपर कार्यवाही करने की मांग कर रही थी। किसी के तहत ईडी के द्वारा मानव भारती विश्वविद्यालय के संचालक राजकुमार राणा की हाल ही में 194 करोड़ की संपत्ति जब्त की जाती है उसका विद्यार्थी परिषद स्वागत करती है। हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के नाम पर फर्जी डिग्री भेजने का यह गोरखधंधा काफी लंबे समय से जला हुआ था और विद्यार्थी परिषद इसके आरोपियों को कड़ी से कड़ी कड़ी सजा देने के लिए काफी समय से आवाज भी उठा रही थी। आज ऐसे विश्वविद्यालय के ऊपर कार्यवाही होना विद्यार्थी परिषद के संघर्षों का ही परिणाम है।
हिमाचल प्रदेश में जब वर्ष 2012 के दौरान भारी संख्या में निजी विश्वविद्यालय खोले जा रहे थे उसी समय विद्यार्थी परिषद ने आशंका जताई थी कि आने वाले समय में यह निजी विश्वविद्यालय शिक्षा के व्यापारी करण को और भ्रष्टाचार का कार्य करेंगे। आज विद्यार्थी परिषद के सभी आरोप सच साबित हो रहे हैं। विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि इस पूरे मामले में संलिप्त सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इसी के साथ नियामक आयोग के पूर्व में रहे चेयरमैन के के कटोच के ऊपर भी कार्यवाही की जाए जिन की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश में यह सब कार्य हुए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए तथा गुणवत्तपूर्ण शिक्षा मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
The post फर्जी डिग्री बेचने वाले विश्वविद्यालयों पर हो कड़ी कार्यवाही : ABVP appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3pyD7V2
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: