भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पिता की बिगड़ी तबीयत, एनआर अस्पताल किया भर्ती
बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के पिता अचानक तबीयत खराब हो गई है । जिन्हें उपचार के लिए बिलासपुर के चंदनपुर में स्थित एनआर अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां पर उनका गहनता से उपचार चल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार दोपहर बाद उनकी हालत स्थिर हो गई है इस संबंध में अस्पताल के प्रबंध निर्देशक पूजा पाल ने बताया कि एन एल नड्डा की तबीयत में सुधार है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
बताया जा रहा है कि बिजेपुर स्थित अपने निवास में सुबह करीब 4:00 बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई जिसके चलते तुरंत उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अनार अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू कर दिया और दोपहर बाद उनकी हालात ठीक हो गई थी और दोपहर को भोजन भी किया डॉक्टरों के मुताबिक अगले 24 या 43 घंटे तक उन्हें आॅब्जर्वेशन मैं रखा गया है यदि उनकी हालत में सुधार होता है तो उन्हें घर भेज दिया जाएगा फिलहाल अभी तक वह डॉक्टरों की निगरानी में है।
ENGLISH
The post भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पिता की बिगड़ी तबीयत, एनआर अस्पताल किया भर्ती appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3oPZrJx
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: