Ads Top

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पिता की बिगड़ी तबीयत, एनआर अस्पताल किया भर्ती

बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के पिता अचानक तबीयत खराब हो गई है । जिन्हें उपचार के लिए बिलासपुर के चंदनपुर में स्थित एनआर अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां पर उनका गहनता से उपचार चल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार दोपहर बाद उनकी हालत स्थिर हो गई है इस संबंध में अस्पताल के प्रबंध निर्देशक पूजा पाल ने बताया कि एन एल नड्डा की तबीयत में सुधार है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

बताया जा रहा है कि बिजेपुर स्थित अपने निवास में सुबह करीब 4:00 बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई जिसके चलते तुरंत उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अनार अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू कर दिया और दोपहर बाद उनकी हालात ठीक हो गई थी और दोपहर को भोजन भी किया डॉक्टरों के मुताबिक अगले 24 या 43 घंटे तक उन्हें आॅब्जर्वेशन मैं रखा गया है यदि उनकी हालत में सुधार होता है तो उन्हें घर भेज दिया जाएगा फिलहाल अभी तक वह डॉक्टरों की निगरानी में है।

ENGLISH

Bilaspur: The father of BJP national president Jagat Prakash Nadda has suddenly deteriorated. Those who have been admitted to NR Hospital located in Chandanpur, Bilaspur for treatment. Where they are undergoing intensive treatment. For your information, let us know that his condition has stabilized after Saturday afternoon, in this regard, Pooja Pal, managing director of the hospital said that the health of NL Nadda has improved and he has been kept in ICU.
It is being told that his health at his residence in Bijepur suddenly worsened at around 4:00 am, due to which he was immediately admitted to the Pomegranate Hospital through an ambulance where doctors started his treatment and his condition was fine after noon According to the doctors, he has been kept at the Observation for the next 24 or 43 hours, if his condition improves, he will be sent home, as of now, he is under the supervision of doctors.

The post भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पिता की बिगड़ी तबीयत, एनआर अस्पताल किया भर्ती appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3oPZrJx
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.