अर्नब चैट लीक: पत्रकार को मिलिट्री ऑपरेशन की सीक्रेट जानकारी पहले कैसे मिली, ये देशद्रोह का मामला
नई दिल्ली: रिपब्लिक भारत टीवी के पत्रकार की चैट लीक होने के बाद पूरे देश में बबाल बचा हुआ है। टीआरपी स्कैम में रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की मुश्किलें अभी थमी नहीं है। अब वो कथित वॉट्सऐप चैट मामले में भी घिरते नजर आ रहे हैं। अर्नब के कथित लीक चैट के मामले में कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा है कि किसी पत्रकार को 3 दिन पहले ही एयरस्ट्राइक की जानकारी कैसे थी
यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। इससे नेशनल सिक्योरिटी खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने कानून का हवाला देते हुए कहा कि मिलिट्री आॅपरेशन के सीक्रेट प्लान को लीक करना देशद्रोह है। मामले में दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि मामले में तत्काल जांच के आदेश दिए जाने चाहिए। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट प्रशांत भूषण ने सोशल मीडिया पर वॉट्सऐप चैट के स्क्रीन शॉट शेयर किए थे। इस ट्वीट में उन्होंने दावा किया था कि ये चैट अर्नब गोस्वामी और बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता के बीच की है। इस चैट के मुताबिक अर्नब को पहले से बालाकोट स्ट्राइक यानी की भारतीय सेना के पाकिस्तान को लेकर किए जाने वाले मिलिट्री आॅपरेशन की जानकारी थी।
ENGLISH
The post अर्नब चैट लीक: पत्रकार को मिलिट्री ऑपरेशन की सीक्रेट जानकारी पहले कैसे मिली, ये देशद्रोह का मामला appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2Ku6sAy
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: