हिमाचल: पिता की बूरी आदतों से परेशान होकर युवती ने नाले में लगा दी छलांग, भाई को फोन पर बोला ‘मेरे मरने का अफसोस मत करना,
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक युवती द्वारा पिता की बुरी आदतों से परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है। घटना उपमंडल गगल क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां पर युवती ने गग्गल एयरपोर्ट के साथ लगते कुठमां नाले में छलांग लगा दी है। लोगों ने जब युवती की चीख पुकार सुनी तो तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए और युवती को घायल अवस्था में नाले से बाहर निकालकर डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा पहुंचाया जहां पर युवती को उपचार दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवती का पिता अक्सर हर दिन शराब के नशे में धुत होकर घर में आकर परिजनों के साथ मारपीट करता है। पिता की इन बुरी आदतों से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या करने का फैसला ले लिया और रविवार दोपहर अपने भाई को फोन पर कहा था कि मेरे मरने का अफसोस मत करना और घर से आत्महत्या करने के लिए निकल गई।
कुठमां में प्रत्यक्षदशियों के मुताबिक यह लड़की रविवार सुबह से कुठमां रेन शेल्टर के पास थी और परेशान लग रही थी और इधर उधर घूम रही थी। उधर पुलिस थाना गगल प्रभारी मेहरदीन व सब इंस्पेक्टर शीशपाल ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इसकी सूचना पुलिस थाना फतेहपुर को दे दी है। जिस पर फतेहपुर पुलिस ने युवती के पिता को हिरासत में ले लिया है। युवती थंब परोल फतेहपुर के रहने वाली है।
The post हिमाचल: पिता की बूरी आदतों से परेशान होकर युवती ने नाले में लगा दी छलांग, भाई को फोन पर बोला ‘मेरे मरने का अफसोस मत करना, appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2XQsjoR
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: