Ads Top

फर्जी डिग्री मामला: फर्जी डिग्रियां बेचकर चेयरमैन ने खड़ी की करोड़ो की सम्पत्ति

शिमला: हिमाचल प्रदेश में फर्जी डिग्री मामल में इडी ने मानव भारती विश्वविद्यालय के चेयरमैन राजकुमार राणा और उनके परिवार की 194.17 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। बताया जा रहा है कि इसमें प्रदेश समेत राजस्थान स्थित कमर्शियल बिल्डिंग्स व एफडीआर शामिल हैं। हलांकि इस संबंध में एसआईटी ने कुछ समय पहले मामला दर्ज किया था। जांच में पाया गया कि राजकुमार ने फर्जी डिग्रियां बेचकर 387 कारोड़ की संपत्ति खडी की है।

और पूरी संपती अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर कर दिए है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल पुलिस ने इससे पहले फर्जी डिग्री को लेकर सोलन जिला में एफआईआर दर्ज की थीं। उसके बार इस मामले को हिमाचल सरकार ने सीआईडी को सौंपा था। जिनमें एडीजी सीआईडी एन वेणुगोपाल की अध्यक्षता वाली एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद अब ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि संस्थान से फर्जी डिग्रियां बेचने का नेटवर्क पूरे देश में फैल हुआ था।

The post फर्जी डिग्री मामला: फर्जी डिग्रियां बेचकर चेयरमैन ने खड़ी की करोड़ो की सम्पत्ति appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3j4YGdh
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.