Ads Top

हिमाचल: तीन किलो चरस की खेप समेत पुलिस की जाल में फंसा आरोपी

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी मैं पुलिस के हाथ एक बड़ी चरस की खेप लगी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना बालीचौकी के तहत पुलिस ने एक युवक से 3 किलो चरस की खेप बरामद करने में सफलता हांसिल की है। बताया जा रहा है कि जब युवक बाजार में एक चरस से भरा बैग लेकर जा रहा था तो उसी दौरान पुलिस की एस आई यू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर युवक को धर दबोचा।

टीम ने युवक को मौके पर गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह सफलता पुलिस को उस दौरान लगी जब टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति द्वारा बाजार में चरस से भरा बैग लाया गया है जिसके तहत पुलिस ने अपनी टीम का जाल बिछा दिया और युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

ENGLISH

Mandi: In the District Mandi of Himachal Pradesh, a large charas consignment is attached to the police. According to the information received, under the police station Balichowki, the police has succeeded in recovering a consignment of 3 kg charas from a young man. It is being told that while the youth was carrying a bag full of charas in the market, the SIU team of the police arrested the youth on the basis of secret information. The team has arrested the young man on the spot and has started the ensuing action. This success came to the police when the team got secret information that a person has brought a bag full of hashish in the market under which the police laid a trap of their team and arrested the young man.

The post हिमाचल: तीन किलो चरस की खेप समेत पुलिस की जाल में फंसा आरोपी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3sCKxIA
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.