हिमाचल: चंबा में एक बार फिर नगर परिषद अध्यक्ष की कमान सौंपी नीलम नैय्यर को
चंबा: नगर परिषद चंबा में भाजपा समर्थित नीलम नैय्यर को अध्यक्ष पद पर चुना गया है। चंबा नगर परिषद के ग्यारह वार्ड हैं जिनमें से आठ पर भाजपा पार्षद चुनाव जीत कर आए हैं। यह सभी पार्षद सोमवार को शपथग्रहण समारोह और उसके बाद होने वाले अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव में मौजूद थे।
शपथग्रहण के बाद सुलतानपुर वार्ड से चुनाव जीती सीमा थापू को उपाध्यक्ष बनाया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नगर परिषद चंबा के इतिहास में पहली बार भाजपा ने अपना परचम लहराया है। नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है।
The post हिमाचल: चंबा में एक बार फिर नगर परिषद अध्यक्ष की कमान सौंपी नीलम नैय्यर को appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3sBjIV9
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: