हिमाचल: चंबा के खुशनगरी में पिकअप सड़क हादसे की शिकार, चालक की मौत
चंबा: जिला चंबा में चुराह उपमंडल के दायरे में आने वाले हमल-मसरूंड मार्ग पर एक पिकअप हादसे की शिकार हो गई है। इस हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई है। वहीं पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मामला दर्जकर आगीम कर्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पचान प्रवीन कुमार (30)पुत्र किरपा राम निवासी गांव भगड़ोथा चंबा के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति अपनी पिकअप में सवार होकर पुखरी से अपने घर जा रहा था। जैसे खुशनगरी के समीप पहुंचा तो वहान अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद स्थानीये लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। लेकिन तबतक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना बिते देररात की बताई जा रही है।
chamba hindi news Accident One Dead chamba himachal pradesh hindi news chamba local hindi news chamba hindi samachar
The post हिमाचल: चंबा के खुशनगरी में पिकअप सड़क हादसे की शिकार, चालक की मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3sDdlB1
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: