मंडी: बदहाली के लिए आंसू बहा रहा तीन जिलों के संगम स्थल जाहू का बस अड्डा
सरकाघाट, मंडी। सरकाघाट की भांबला पंचायत के साथ लगते तीन जिलों के संगम स्थल जाहू का बस अड्डा अपनी बदहाली के लिए आंसू बहा रहा है। सालों से इस बस अड्डे की कोई भी सुध नहीं ले रहा। आलम यह है कि बस अड्डे पर हर जगह बड़े बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं। इन गड्ढों के कारण अड्ढे में आने जाने वाली बसों और अन्य वाहनों को हिचकोले खाने पड़ते हैं। जब बारिश होती है तो ये गड्ढे तालाब बन जाते हैं। कई बार सवारियों को इनमें गिरते हुए देखा गया है, तो कई बार यूं ही लोग इनमें गिरकर चोटिल हो जाते हैं। वाहनों की बात करें तो कई बार बसों के टायर अड्डे की बदहाली और इन गड्ढों के कारण फट गए हैं। बस के चालकों को बसों को अड्ढे में लाने और बाहर ले जाने में बहुत अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है।
जाहू के कारोबारियों, यहां पर रोजाना आने जाने वाले लोगों, चालकों में संतोश, योगराज, राजेश, राजेंद्र, शशि, संजय, कमलेश, सुरेंद्र, अनूप, सोनू, सुरेशा, लेखराज, मनोज आदि ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि इस बस अड्डे की सुध ले। बार बार सरकार से गुहार लगाई जा रही है, लेकिन इस अड्डे की बदहाली को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस बस अड्डे की हालत को जल्द से जल्द नहीं सुधारा गया तो अब आंदोलन की राह पकड़ी जाएगी और सरकार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि जाहू तीन जिलों मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर का संगम स्थल है। यहां पर रोजाना सैकड़ों बसें सभी जिलों से सवारियों को ढोती हैं। ऐसे में इस अड्डे का बहुत अधिक महत्व है।
The post मंडी: बदहाली के लिए आंसू बहा रहा तीन जिलों के संगम स्थल जाहू का बस अड्डा appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2M71vPe
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: