हिमाचल: प्रदेश के इस जिले में इन तीन वार्डों में नहीं हुआ मतदान, समस्यओं के कारण लोगों ने किया बहिष्कार
कांगड़ा: जिला कांगड़ा के दायरे में आने वाले विधानसभा क्षेत्र परगोड़ पंचायत के तीन वार्डों के लोगों ने पंचायती चुनावों से बहिष्कार किया हुआ है। यहां पर नरगेटा, बरेटा व परगोड़ वार्ड में किसी भी मतदाता ने एक भी भी प्रत्याशी के पक्ष में मत नहीं डाला। बताया जा रहा है कि इन तीन वार्डों से पंचायत चुनावों के लिए किसी ने भी नामांकन दर्ज नहीं करवाया हुआ था।
वार्ड पांच, छह व सात के लोग पिछले काफी समय से पंचायत के विभाजन, बस सेवा बहाल करने, गांव बस्तियों में सड़क निर्माण व पशु चिकित्सालय को बहाल करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक पूरा न होने के कारण ग्रामीणों ने यह फैसला लिया हुआ है।
The post हिमाचल: प्रदेश के इस जिले में इन तीन वार्डों में नहीं हुआ मतदान, समस्यओं के कारण लोगों ने किया बहिष्कार appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2LZAm09
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: