हिमाचल: कुल्लू में सिंथेटिक ड्रग्स का मुख्य सरगना गिरफ्तार
धनेश गौतम
कुल्लू। चरस की 127 किलोग्राम की बड़ी खेप पकड़ने के बाद अब कुल्लू पुलिस की नजर सिंथेटिक ड्रग्स सप्लायरों पर पड़ गई है। कुल्लू पुलिस ने चिट्टा माफिया पर शिकंजा कसते हुए एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा जिले में हेरोइन एवं चिट्टा की सप्लाई पर सख्त निगरानी रखते हुए दिल्ली व बाहर से सप्लाई होने वाले हेरोइन के तस्करों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए की जा रही जांच में अभी तक 16 अफ्रीकन मूल के विदेशी नागरिकों को जिनसे आरोपियों ने चिट्ठा खरीद किया था,को पहले ही दिल्ली से गिरफ़्तार किया जा चुका है।इसी क्रम में एसआईयू की एक टीम ने जम्मू के एक युवक को कुल्लू में हेरोइन लाने की कोशिश में गत दिनों भुंतर थाना में गिरफ्तार किया और धारा 21 एनडीपीएस में मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी राहुल कुमार पुत्र मोहन लाल गोविंदपुरा जम्मू से 12 ग्राम हेरोइन रिकवर करके गहन पूछताछ की गई जिसमें पता चला कि यह हेरोइन दिल्ली से नाइजीरियन से लाया है जो तुरंत इस स्पेशल टीम ने अन्वेषण करके उसमें संलिप्त चिट्टा सप्लायर जो कि विदेशी नागरिक अफ्रीका के देश घाना के मूल का है, को कुल्लू पुलिस की टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के अन्तर्गत दिल्ली से गिरफ्तार करके कुल्लू लाया गया है।
आरोपी एबुब जोहन गुडविल पुत्र ओडिनाका अफ्रीका जो दिल्ली में रहता था को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास वैलिड वीजा या पासपोर्ट नहीं है जो आरोपी गैर कानूनी तरीके से भारत में रह रहा था। इसके खिलाफ फोरनर एक्ट की धारा 14 के अंतर्गत भी कार्यवाही की गई है। आरोपी हेरोइन के व्यापार का एक मुख्य सरगना है जो पूरे भारत में हेरोइन सप्लाई करने का काम पिछले काफी वर्षों से कर रहा है और हिमाचल में भी 50 से ज्यादा लोगों को हेरोइन सप्लाई करता था। आरोपी हर महीने 3 से 5 किलो तक हेरोइन सप्लाई करता है।आरोपी भुंतर थाना के एक अन्य केस में भी वांछित था जिसमे इसके गैंग के दो अफ्रीकन पहले ही कुल्लू पुलिस द्वारा गिरफ्तार किुल्लू पोलिस द्वारा जुलाई 2019 से अभी तक 22 विदेशी नागरिकों को ड्रग्स के अवैध व्यापार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 16 अफ्रीकी मूल के हेरोइन सप्लायर है जिन में से 13 अभी भी जेल में बंद हैं। धरपकड़ की स्पेशल टीम में जो सदस्य हैं उनमें एएसपी मयंक आईपीएस,इंस्पेक्टर सुनील सांख्यायन,हेड कॉन्स्टेबल संदीप, केसर,नरेंद्र,चन्द्रशेखर,गणेश, प्रेम व अजय शामिल हैं।
The post हिमाचल: कुल्लू में सिंथेटिक ड्रग्स का मुख्य सरगना गिरफ्तार appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3r03Ee1
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: