हिमाचल प्रदेश में दर्ज हुआ तीन-तलाक मामला, पति ने पत्नी को थामा दिया तलाकनाम और घर से निकाल दिया बाहर
शिमला: सरकार ने भले की तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया हो लेकिन अब तीन तलाक के मामले सामने आया है कि जो आपको हैरान कर देगा। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। जो कि प्रदेश का पहला मामला है राजधानी शिमला में एक 49 वर्षीय महिला को तलाक कहकर पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया हइस संबंध में महिला ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है और न्याय की गुहार भी लगाई हुई है। महिला द्वारा पुलिस में करवाई गई दर्ज शिकायत के मुताबिक वह दिल्ली से 12 जनवरी को अपने घर शिमला के भराड़ी पहुंची तो उनके पति अयूब खान ने उन्हें दरवाजे से तीन तलाक कहकर 20 हजार मेहर के साथ तलाक नामा पकड़ा दिया और उसे अपने घर से बाहर निकाल दिया। महिला द्वारा लगाए गए आरोपों पर पुलिस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कर्रवाई शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि उसके पास रहने के लिए घर नहीं है।
और व पिछले कुछ दिनों से मस्जिद में ही रह रही है उन्होंने कहा कि उनका पति हाई कोर्ट में वकील है और काफी समय से उन्हें प्रताड़ित भी कर रहा है इस संबंध में खबर की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक शिमला प्रवीण कुमार ने बताया कि 13 तारीख को लक्कड़ बाजार चौकी में महिला द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था जिसके बाद पुलिस ने तीन तलाक की धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है देखा जाए तो हिमाचल प्रदेश में तीन तलाक का यह पहला मामला है। पुलिस ने इस संबंध में कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू कर दी है।
ENGLISH
The post हिमाचल प्रदेश में दर्ज हुआ तीन-तलाक मामला, पति ने पत्नी को थामा दिया तलाकनाम और घर से निकाल दिया बाहर appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2Km8ZwP
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: