हिमाचल: गजब, प्रधान पद के लिए मैदान में उत्तरे प्रत्याक्षी को मिला केवल एक वोट, परिवार के सदस्यों ने भी नहीं डाला वोट
ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में प्रधान पद के लिए मैदान में उत्तरे एक प्रत्याक्षी को केवल एक वोट मिला हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है कि परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उसे वोट नहीं डाला हुआ है। हलांकि बताया जा रहा है कि जो प्रधान पद के लिए प्रत्याक्षी था उसके घर में सात वोट थे जिनमें से केवल उसे एक वोट मिला हुआ है। मामला हरोली की ग्राम पंचायत में सामने आया है। बता दें कि जिला ऊना में की इस पंचायत में प्रथम चरण में हुए चुनावों में हरोली क्षेत्र के इस गांव में 17 जनवरी को चुनाव हुए थे, जिनमें नामजद ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे, जिसमें एक प्रत्याशी को केवल एक ही वोट मिला है।
ग्राम पंचायत में कुल 809 मत पड़े थे, जिनमें से 15 मत अस्वीकृत कर दिए गए थे, जबकि मान्य मतों की संख्या 794 निकली थी। मतगणना में चुनावों का ब्यौरा देते हुए रिर्टनिंग आॅफिसर ने जब प्रत्याशियों के वोटों की क्रमवार गिनती की तो प्रधान पद के विजयी प्रत्याशी को 247 मत पड़े थे, जबकि दूसरे नंबर के प्रत्याशी को 228 वोट पड़े। तीसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी को 183, चौथे नंबर पर रहे उम्मीदवार को 135 मत पड़े। पांचवें नंबर पर इस प्रत्याशी को मात्र एक वोट ही पड़ा है।
The post हिमाचल: गजब, प्रधान पद के लिए मैदान में उत्तरे प्रत्याक्षी को मिला केवल एक वोट, परिवार के सदस्यों ने भी नहीं डाला वोट appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3irjBqO
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: