चंबा के इस युवक ने गणतंत्र दिवस पर जीता सबका दिल, एक दिन के लिए बन एसडीएम चंबा
चंबा: राजकीय महाविद्यालय चंबा के छात्र रित्विक ने समझी एसडीएम की कार्यप्रणाली
पूरे दिन एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह के साथ रहे रित्विक चंबा के ऐतिहासिक चौगान मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने हूनर से सभी का दिल जीतने वाले छात्र रित्विक एक दिन के लिए एसडीएम बनें। एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने उनकी प्रस्तुति से प्रभावित होकर एक दिन अपने साथ रखा और एसडीएम की कार्यप्रणाली बारे अवगत करवाया था।
युवक द्वारा किए गए कार्य का एसडीम चंबा ही नहीं हर कोई प्रशंसा कर रहा है इस संबंध में एसडीेएम चंबा शिवम प्रताप ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर युवक ने अपनी प्रस्तुति देकर सबका दिल जीता हुआ है जिसके चलते युवक को 1 दिन की एसडीएम चंबा की कमान दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भी हर युवक को उत्कृष्ट कार्य करने पर सही रास्ता दिखाया जाएगा
The post चंबा के इस युवक ने गणतंत्र दिवस पर जीता सबका दिल, एक दिन के लिए बन एसडीएम चंबा appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/36rpTSj
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: