बड़ा फैसला: प्रदेश में विधायकों से परामर्श के बाद डीपीआर को अंतिम रूप दें अधिकारी: सीएम जयराम ठाकुर
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज योजना विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विधायक प्राथमिकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए क्योंकि वे निर्वाचित प्रतिनिधि हैं और उन्हें संबंधित क्षेत्रों की विकासात्मक आवश्यकताओं और जन आकांक्षाओं की बेहतर जानकारी जानकारी होती है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि यह महसूस किया गया है कि विधायक प्राथमिकताओं में अक्सर विलम्ब हो जाता है क्योंकि संबंधित विभागों द्वारा समय पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार नहीं की जाती है। विधायकों को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को अंतिम रूप देते समय विश्वास में लिया जाना चाहिए और इसे तैयार करने में विलम्ब के कारणों के बारे में भी उन्हें अवगत करवाया जाना चाहिए ताकि इस दिशा में उचित कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि विधायकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर योजना के बारे में जिला स्तर पर नियमित बैठकें आयोजित की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे लीक से हटकर सोचें और अपने जिले में कम से कम एक विशेष योजना शुरू करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने समूचे विश्व को प्रभावित किया है, जिसके लिए कोई तैयारी नहीं थी। उपायुक्तों को आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट में शामिल करने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव देने चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में लागू होने वाली सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए प्रभावी निगरानी तंत्र भी विकसित किया जाना चाहिए। एफसीए और एफआरए स्वीकृतियों पर विशेष बल दिया जाना चाहिए क्योंकि इनके कारण कई बड़ी परियोजनाओं में विलम्ब हो जाता है। उन्होंने कहा कि विकासात्मक परियोजनाओं के निष्पादन में देरी की जांच के लिए जवाबदेही तय की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि आरआईडीएफ-एक्सएक्सवीआई के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग में 500 करोड़ रुपये की 114 परियोजनाएं जबकि जल शक्ति विभाग में 300 करोड़ रुपये की 137 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इन परियोजनाओं को पूरा करने की अवधि 2020-21 से 2023-24 तक है। उन्होंने कहा कि नाबार्ड के अन्तर्गत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को निर्धारित समय पर तैयार करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व आर.डी. धीमान जी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जे.सी जी. शर्मा, प्रधान सचिव ओंकार शर्मा जी एवं के.के. पंत, सचिव रजनीश, देवेश कुमार जी, डा. अक्षय सूद, डा. राजीव शर्मा और अमिताभ अवस्थी जी, विशेष सचिव सी.पी. वर्मा जी , निदेशक सूचना एवं जन संपर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन जी , निदेशक चिकित्सा शिक्षा डा. रवि शर्मा जी , इंजीनियर-इन-चीफ जल शक्ति विभाग नवीन पुरी जी , निदेशक स्वास्थ्य डा. बी.बी. कटोच जी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया। सभी जिलों के उपायुक्त आॅनलाइन बैठक से जुड़े और अपने सुझाव दिए
ENGLISH
The post बड़ा फैसला: प्रदेश में विधायकों से परामर्श के बाद डीपीआर को अंतिम रूप दें अधिकारी: सीएम जयराम ठाकुर appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2M9mSyG
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: