हिमाचल: सांसद राम स्वरूप शर्मा के सगे बड़े भाई वार्ड सदस्य का चुनाव हारे,
मंडी: मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा ने 2019 के लोकसभा चुनावों में भले ही ऐतिहासिक जीत हांसिल की होगी। लेकिन उनके बड़े भाई त्रिलोक चंद शर्मा को वार्ड सदस्य के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जोगिंद्रनगर के जलपेहड़ पंचायत से वार्ड तीन से संसद रामस्वरूप शर्मा के बड़े भाई वार्ड सदस्य के पद के लिए चुनावी मैदान में उत्तरे हुए थे।
मगर महज बीच वोटों से हारकर हरनाम सिंह के खाते से जीत हुई है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि लोकसभा चुनावों में मंडी सांसदीय क्षेत्र से भारी मतों से जीत हांसिल करने वाले आज अपने खुद के भाई को चुनावों में जीतवां नहीं सकें। बिते दिन देरशाम को परिणाम आते ही सोशल मीडिया पर यह खबर खूब वयरल होने लगी।
The post हिमाचल: सांसद राम स्वरूप शर्मा के सगे बड़े भाई वार्ड सदस्य का चुनाव हारे, appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3qqWj7d
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: