हिमाचल: खाई में लुढ़की कार, पत्नी की मौत बाप बेटा आईजीएमसी रेफर
सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के सलोगड़ा में एक कार हादसे की शिकार हो गई है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई हैं। जबकि दो अन्य लोगों गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें स्थानीये अस्पताल में प्राथमिकता उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक एचपी 14 ए 2273 कार सोलन से कंडाघाट की ओर जा रही थी जैसे की सलोगड़ा के समीप पहुंची तो हादसे की शिकार हो गई। कार करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई है।
इस दौरान एक महिला की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत स्थानीये लोगों की मदद से उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर प्राथमिकता उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोंनों को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। वहीं मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक महिला की पहचान 63 वर्षीय सुष्मा जिंदल के रूप में हुई है। वहीं राम कुमार व उनका बेटा बिंदेश को गंभी चोटें आई हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। यह एक ही परिवार के सदस्य है।
The post हिमाचल: खाई में लुढ़की कार, पत्नी की मौत बाप बेटा आईजीएमसी रेफर appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3im14fe
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: