Ads Top

हिमाचल: कुल्लू की सबसे बड़ी नगर परिषद पर कांग्रेस का कब्जा

धनेश गौतम
कुल्लू। जिला की सबसे बड़ी नगर परिषद कुल्लू में कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है। यहां महंत परिवार का दबदबा रहा और गोपालकृष्ण महंत अध्यक्ष व आशा महंत उपाध्यक्ष बन गई है। गोपाल कृष्ण महंत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खासमखास लोगों में शुमार है। चुनाव सर्व सम्मति से हुए और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक ही नोमिनेशन भरे गए। इस चुनावी प्रक्रिया से भाजपा के सभी तीन पार्षद नदारद रहे। सुवह समय अनुसार चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। यहां पहले से ही गोपालकृष्ण महंत की अगुवाई में आठ पार्षद मौजूद थे। कोरम पूरा देखकर एसडीएम ने आगामी कार्रवाई शुरू की।

सबसे पहले सभी मौजूद पार्षदों को शपथ दिलवाई और उसके बाद नोमिनेशन लिए गए। पार्षदों ने कहा कि उनकी सर्वसम्मति है और एक-एक ही नोमिनेशन आएंगे। इस तरह सभी पार्षदों की सहमति से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए एक- एक ही उम्मीदवार ने नोमिनेशन भरे और एसडीएम ने उनकी निर्वाचित करने की घोषणा की। घोषणा होते ही कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर बधाई देने पहुंच गए और उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की जीत तो है ही साथ में युवाओं की जीत भी है।

गोपालकृष्ण महंत बने नगर परिषद के अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि पूरी नगर परिषद युवाओं की आई है और सब में कार्य करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि गोपालकृष्ण महंत एक अच्छे लीडर है और इन्होंने नगर परिषद में अथाह विकास कार्य किए हैं। उधर गोपालकृष्ण महंत ने सभी पार्षदों का धन्यवाद किया व सभी जनता का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि में अथाह विकास होगा। इस कार्यकारिणी में गोपालकृष्ण महंत,आशा महंत, कुब्जा ठाकुर,अमीन राज गौड, राजकुमार ठाकुर,राजेश ठाकुर व चंदन प्रेमी हाजिर रहे। जबकि भाजपा के जो पार्षद गैर हाजिर रहे उनमें दानवेंद्र सिंह,शालिनी राय, उमा पाल शामिल है। वहीं दूसरी और नगर परिषद मनाली में भाजपा के चमन कपूर अध्यक्ष बने और मनोज लार्जे उपाध्यक्ष बने।

The post हिमाचल: कुल्लू की सबसे बड़ी नगर परिषद पर कांग्रेस का कब्जा appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3oXsj2l
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.