हिमाचल: नगर परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में मंगवानी पड़ी पुलिस, कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों में हंगामा, जानिए क्यों
मंडी: जिला मंडी में सोमवार को नगर परिषद नेरचौके में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हंगामा हो गया है। हंगामा इतना भ्यांनक हो गया कि प्रशासन की और से पुलिस बल मौके पर बुलाना पड़ा। दरसल यहां पर भाजपा समर्थित पार्षदों की शपथ न करवाने को लेकर कांग्रेसी पार्षद अड़े हुए थे। इस कारण कोरम पूरा नहीं हो पाया और अध्यक्ष उपाध्यक्ष का फैसला भी नहीं हुआ। हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। सोमवार सुबह शपथ ग्रहण के समय 11 बजे कांग्रेस समर्थित पार्षद समय पर पहुंच गए।
लेकिन भाजपा समर्थित पार्षद नहीं पहुंचे। हलांकि इस दौरान मौके पर मंत्री प्रकाश चौधरी भी पहुंच गए। और मौके पर बिगड़ते हलातों के देखते हुए मौके पर आईपीएच इलामा फिरोज पुलिस दल सहित पहुंची। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों का आरोप था कि किसी के दबाव में भाजपा पार्षदों की शपथ के लिए देरी की गई लेकिन नियमों अनुसार शपथ नहीं हो सकती थी।
The post हिमाचल: नगर परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में मंगवानी पड़ी पुलिस, कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों में हंगामा, जानिए क्यों appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/39LHxkA
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: