Ads Top

हिमाचल: डीसी की बड़ी कर्रवाई, चुनावी ड्यूटी पर उपस्थित न होने पर चार अधिकारियों को किया निलम्बित

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के Deputy Commissioner Dr. Ake Paruthi ने पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में ड्यूटी (Duty)  पर न जाने पर कड़ी कर्रवाई अमल में लाई गई है। अधिकारियों द्वारा सरकार आदेशों की अवहेलना करने पर चार को सस्पेंड (Suspend) किया गया है। आदेशों के अनुसार राज आनंद शर्मा वरिष्ठ सहायक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) पांवटा साहिब (Raj Anand Sharma Senior Assistant Government Senior Secondary School (Girls) Paonta Sahib)  मतदान अधिकारी-1 व (Rakesh Bansal) राकेश बन्सल, संचीत अग्रवाल प्रवक्ता (Sankat Aggarwal spokesperson) , कमलजीत सिंह टीजीटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) पांवटा साहिब (Kamaljeet Singh TGT Government Senior Secondary School Paonta Sahib) पीठासीन अधिकारी के पद पर नियुक्त किए गए थे।

ये कर्मचारी 15 जनवरी, 2021 को चुनाव ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए। चुनाव कार्यक्रम को बाधित करने व सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

The post हिमाचल: डीसी की बड़ी कर्रवाई, चुनावी ड्यूटी पर उपस्थित न होने पर चार अधिकारियों को किया निलम्बित appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3bXeBsQ
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.