दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका, पुलिस टीम जांच में जुटी
नई दिल्ली: दिल्ली में ब्लास्ट की बड़ी खबर सामने आई है। न्यूज एजैंसी के मुताबिक दिल्ली के इजरायली दूतावास के पास ये धमाका हुआ है। धमाके में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। हालांकि बताया जा रहा है कि मौके पर स्थित 4-5 गाड़ियां क्षतिग्रस हुई हैं।
जहां धमाका हुआ है वो जगह विजय चौक से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है। मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची है। बताया जा रहा है कि धमाके के पीछे शरारती तत्व होने का शक जाहिर किया गया है। फुटपाथ के पास बोतल में यह बम छिपाकर रखा गया था। हालांकि एनआईए की टीम भी मामले की छानबिन कर रही है। साथ ही देशभर में गृह मंत्रालय की तरफ से पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है।
A low-intensity explosion happened near the Israel Embassy in Delhi, nature of explosion being ascertained. Some broken glasses at spot. No injuries reported; further investigation underway pic.twitter.com/xqIllrCZOQ
— ANI (@ANI) January 29, 2021
The post दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका, पुलिस टीम जांच में जुटी appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/36n2mCc
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: