हिमाचल: जंगल में पेड़ के साथ लटका मिली अधेड़ व्यक्ति का शव
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर से महज कुछ दूरी पर स्थित मसयाणा जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिली हुआ है। शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में इस खबर ने सनसनी फैला दी है। मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोग जब जंगल की ओर कुछ जरूरी काम को लेकर गए हुए थे तो उन्होंने पेड़ के साथ एक गले-सढ़े शव को देख लिया और जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया हुआ है।
फिलहाल अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने पेड़ से लटके शव को नीचे उतारा और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे एएसपी विजय सकलानी ने बताया कि पेड़ पर लटका शव काफी पुराना हो चुका है। व्यक्ति की उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास है। शव किसका है इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
Hamirpur Hindi News Forest Deadbody Himachal Pradesh Hindi News Hamirpur Local Hindi News Hamirpur Hindi Samachar
The post हिमाचल: जंगल में पेड़ के साथ लटका मिली अधेड़ व्यक्ति का शव appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/39ORXQD
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: