हिमाचल:दिलचस्प, तीन सगे भाई-बहन चुने पंचायत के प्रधान व उपप्रधान
शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला (Shimla) के उपमंडल ठियोग में एक परिवार के तीन सगे भाई-बहन प्रधान व उपप्रधान चुने गए है। जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। वहीं तीनों सगे भाई बहनों की की चार्च social media पर खूब हो रही है। हर यूजर बधाई संदेश देने से अपने आप को नहीं रोक पा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ठियोग की धमांदरी पंचायत में शशिकला शर्मा प्रधान पद पर निर्वाचित हुई हैं जबकि इनके भाई चमनलाल मनसागर (Chamanlal mansagar) उपप्रधान चुने गए हैं।
सगी बहन सत्यादेवी शर्मा ठियोग की ही बलगाहर पंचायत में निर्विरोध प्रधान चुनी गई हैं। ठियोग विकास खंड में यह पहली बार है जब एक ही परिवार के तीन सगे भाई बहन पंचायतीराज चुनावों में प्रधान और उपप्रधान चुने गए हैं। इनके बड़े भाई श्यामलाल शर्मा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में शास्त्री के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। वहीं तीन सगे परिवार के इन सदस्यों का कहना है कि हम अपने पंचायत के विकास के लिए हमेश आगे आते रहते है।
The post हिमाचल:दिलचस्प, तीन सगे भाई-बहन चुने पंचायत के प्रधान व उपप्रधान appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2KrDBNg
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: