Ads Top

पिता दूध का काम करते हैं, बेटी ने गौशाला में पढ़ाई की… अब संभालने जा रही है जज की कुर्सी

राजस्थान: उदयपुर के दूधिया की बेटी सोनल शर्मा ने साल 2018 में राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा पास की थी और अब वो जज बनने वाली हैं. 26 वर्षीय सोनल ने अपना सारा जीवन एक गौशाला में पढ़ा है और बाधाओं के बावजूद वह BA, LLB और LLM की परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही थीं. न्यूज एजैंसी के मुताबिक वह राजस्थान के एक सत्र अदालत में प्रथम श्रेणी की मजिस्ट्रेथ्ट के रूप में तैनात होंगी। बताया जा रहा है कि एग्जाम पिछले साल दिसंबर में घोषित किया गया था।

गौरतलब है कि जब युवती का बाप गांव-गांव दूध देने जाता था तो बेटी मवेशियों के तबोले में जाकर अपनी पढ़ाई करती थी। उनके पिता बताते है कि उन्हें अपनी बेटी पर आज गर्व महसूस हो रहा है। उनका कहना है कि मेने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए कोसो दूर-दूर तक दूध बेचने का काम किया जिसके बाद आज मेरी बेटी को यह सफलता मिली हुई है। साथ ही उसके पिता बताते है कि उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई जारी रखने के लिए कई लोगों से कर्जा लिया हुआ है। बताया जा रहा कि ज्यादातर मेरी चप्पल गाय के गोबर से सनी होती थी। तब भी मैं अपनी बेटी को स्कूल छोड़ता था।

The post पिता दूध का काम करते हैं, बेटी ने गौशाला में पढ़ाई की… अब संभालने जा रही है जज की कुर्सी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/35OILKY
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.