पांगी में जिला परिषद के लिए दस पंचायतों में मदतान प्रक्रिया संपन्न, इतने प्रतिशत हुआ मतदान
पांगी: जिला परिषद करयास वार्ड के लिए पांगी में रविवार को पहले चरण में 64.39 मतदान हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांगी में जिला परिषद के चुनावों को दो चरणों में करवाया जा रहा है। पहले चरण में पांगी की दस पंचायतों में आज चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो गई है।
पांगी के लोगों के लिए विधायक के चुनाव से भी रौचक हो गया है। इस वार्ड से पार्षद के लिए नो लोग मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जहां कांग्रेस और भाजपा के लिए यह प्रतिष्ठा का चुनाब है वही ब्यक्ति गत भी किसी न किसी रूप से यह चुनाव दिगजों का प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है।
The post पांगी में जिला परिषद के लिए दस पंचायतों में मदतान प्रक्रिया संपन्न, इतने प्रतिशत हुआ मतदान appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3oUEQn9
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: