मंडी: सरकाघाट में किसानों के समर्थन में किसान सभा सहित मजदूर संगठनों का मौन धरना
त्रिपुरारी सांख्यान
सरकाघाट, मंडी: हिमाचल किसान सभा, मजदूर संगठन सीटू व अन्य छात्र, युवा व महिला संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर सरकाघाटओल्ड बस स्टैंड में मौन धरना दिया गया। इसके तहत दिल्ली व देश के सभी राज्यों में कृषि बिलों को वापिस लेने के लिए जारी आंदोलन का समर्थन किया गया। साथ ही पिछले चार दिनों से किसानों के खिलाफ एक सोची समझी साजिश के तहत किए जा रहे दुष्प्रचार और हमलों की निंदा की गई। सरकाघाट ओल्ड बस स्टैंड पर आयोजित मौन प्रदर्शन का नेतृत्व मजदूर संगठन सीटू के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सहित हिमाचल किसान सभा के रणतांज राणा, बाला राम, दिनेश काकू, सुरेश शर्मा, सुरेश राठौर, मान सिंह, राजीव कुमार, दिनेश ठाकुर, प्रकाश वर्मा, संतोष कुमार, सूरत सकलानी, रूप चंद आदि ने किया।
इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि देश भर में करोड़ों किसान पिछले सात महीनों से सरकार द्धारा पारित काले कानूनों का विरोध कर रहे हैं और शांतिपूर्ण तरीके से दो महीनों से दिल्ली के चारों ओर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इन काले कानूनों को वापिस नहीं ले रही है। इसके कारण 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली व देश के अन्य हिस्सों में शांतिपूर्ण तरीके से हजारों ट्रैक्टरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगा कर ट्रैक्टर परेड निकाली थी, लेकिन इस परेड को बदनाम करने और उसके बहाने इस आंदोलन को कमजोर करने की साजिश के तहत भाजपा व आरएसएस से जुड़े नेताओं ने लाल किले पर पंथ का झंडा फहराने की घटना को अंजाम दिया गया और दोश किसानों पर मढ़ दिया।
कहा कि इस पूरे आंदोलन में कहीं पर भी किसानों की ओर से हिंसा या तोड़ फोड़ नहीं हुई जबकि आज़ाद भारत में भाजपा की सरकार ने पहली बार ऐसा किया गया कि किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए सड़कें काट दी, जैसे कोई देश विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए करता है और अब किसानों पर सताधारी भाजपा द्वारा अपने कार्यकर्ताओं से किसानों पर हमले करवाए जा रहे हैं जो बहुत ही निंदनीय और अलोकतांत्रिक कार्य है। इसलिये अगर सरकार जल्दी इन कानूनों को वापिस नहीं लेती है और किसानों पर किए जा रहे हमलो को नहीं रोकती है तो फिर ये आंदोलन और भड़केगा। इसके चलते धर्मपुर तथा गोपालपुर खंडों के किसान भी सड़कों पर उतर कर सरकार का विरोध करेंगे।
The post मंडी: सरकाघाट में किसानों के समर्थन में किसान सभा सहित मजदूर संगठनों का मौन धरना appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3iZp6gF
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: