हिमाचल के इस पंचायत में चलेगा मियां-बीवी का राज, एक प्रधान तो दूसरा उपप्रधान
मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के विकास खंड गोहर की शाला पंचायत में पति-पत्नी के हाथ में पूरी पंचायत की कमान लगी हुई है। जहां पर पत्नी मीनाक्षी ठाकुर को प्रधान व पति राजकुमार उपप्रधान पद के विजय हुए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीनाक्षी ठाकुर का पति निवर्तमान में प्रधान के पद पर तैनात थे। उसके बाद इस बार दोनों ने चुनावी मैदान में कूच की हुई थी ।
जिनमें दोनों को भारी मतों से जीत हांसिल की है। पंचायत का पद महिला के लिए आरक्षित होने पर राजकुमार स्वयं उपप्रधान पद के लिए, जबकि पत्नी मीनाक्षी ठाकुर को प्रधान पद का उम्मीदवार बनाया हुआ था। वहीं राजकुमार को 901 प्रतिद्वंद्वी 426 वोट मिले हुए है। जिससे भारी मतों में राजकुमार ने जीत हांसिल की है। वहीं उनकी पत्नि मीनाक्षी ठाकुर को 789 व प्रतिद्वंदी को 552 मत पड़े हुए है। दोनों की इस जीते के बाद पूरे पंचायत में खुशी की लहर है।
The post हिमाचल के इस पंचायत में चलेगा मियां-बीवी का राज, एक प्रधान तो दूसरा उपप्रधान appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2M41VVO
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: