हिमाचल: परवाणु-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर फैंके मृत मुर्गों में बर्ड फ्लू की पुष्टि
सोलन: हिमाचल प्रदेश के परवाणु-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर 7 जनवारी को चार अलग-अलग स्थानों पर मरे हुए मुर्गों में बर्ड फ्लू की पुष्टी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुमारहट्टी वाई पास सुरंग व रेलवे फाटक सनवारा के समी ढांकों में फैंके गये मृत मुर्गों के सैम्पल जांच हेतु जालंधर तथा भोपाल लैब में भेजे गए थे। जहां से पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश के पास रिपोर्टें प्राप्त हो चुकीं हैं बताया जा रहा है कि मृत मुर्गों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन चार स्थानों पर अज्ञात लोगों द्वारा करीहब 1200 के करीब मरे हुए मुर्गों को फैंका गया था। जिसके बाद विभाग को जैसे इसकी सूचना मिली थी तो विभाग ने सैंपल लिए हुए थे। जिसकी रिपोर्ट आज पहुंच गई है। बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद लोगों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया था। लैब से प्राप्त रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।
Solan: Bird flu has been confirmed in the dead chickens at four different places on 7th Janwari on the Parwanoo-Shimla National Highway in Himachal Pradesh. For your information, let us know that the samples of dead chickens thrown in Sami Dhanka of Kumarhatti Y Pass Tunnel and Railway Gate Sanwara were sent to Jalandhar and Bhopal Lab for examination. From where reports have been received with the animal husbandry department Himachal Pradesh, it is being told that the symptoms of bird flu have been found in the dead chickens. For your information, let us know that around 1200 dead chickens were thrown by unknown people at these four places. After which the department had taken samples as soon as it was reported to the department. The report of which has reached today. After the bird flu was confirmed, there was an atmosphere of fear among the people. The report from the lab confirms the bird flu.
The post हिमाचल: परवाणु-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर फैंके मृत मुर्गों में बर्ड फ्लू की पुष्टि appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3irjLya
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: