Ads Top

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट, इस बार हर बार से अलग होगा बजट, जानिए क्लिक कर

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी एक फरवरी को 11बजे संसद में 2021-22 का बजट पेश करेंगी। इस साल यह बजट कई मायानों में खास होने वाला हैं, क्योंकि कोरोना महामारी के चलते देश ने बीते वर्ष कई आर्थिक परेशानियों का सामना किया हैं। ऐसे में सभी को इस बजट से उम्मीद हैं । इसमें महामारी से पीड़ित आम आदमी को राहत दी जाएगी। इस बार का बजट लोगों को हैरान करने वाला हो सकता है ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि आमतौर पर बजट से चंद हफ्ते पहले जनता के बीच वित्त मंत्री बजट से जुड़ी जानकारियों को साझा नहीं करती हैं। हालांकि बजट से जुड़ा कोई भी ऐलान सरकार कर भी नहीं रही है लेकिन इसके अलग-अलग संदेश पब्लिक प्लेटफॉर्म पर दिए जा रहे हैं।

कहां जा रहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए पब्लिक स्टेटमेंट के जरिए सरकार मार्केट बैंक और रेटिंग एजेंसियों को अप्रत्याशित बजट के लिए तैयार कर रही है। पिछले सप्ताह सीआईआई के कार्यक्रम में वित्त मंत्री इस बात की तस्दीक भी कर चुकी है कि आप अपने अप्रत्याशित बना सकें। दरअसल ऐसा बजट किसी महामारी के बाद पिछले 100 वर्षों में पहले कभी नहीं आया होगा उससे पहले वित्त मंत्री कई वर्षों तक पेश कर चुकी है। बजट में सरकारी खर्च को बढ़ावा दिया जाएगा। वित्त घाटे को 2022-23 तक 3.1% पर लाने का प्लान बनाया गया था। जिसके चलते 5 साल तक के लिए टाला जा सकता है। 2026 तक हर साल के लिए अलग से तैयार करने की सिफारिश की है इस साल के लिए करीब साढे सात से आठ परसेंट करने का सुझाव है। जो आने वाले सालों के लिए रोड मैप का आधार बन सकता है।

5 घंटे करने का सुझाव है रोड मैप का आधार बन सकता है अगले बजट में सरकार का पूंजीगत खर्च सबसे ज्यादा हो सकता है और 6 से 7 करोड रुपए का लेवल आसानी से पार कर सकता है । कोविड 19 पर 80,000 करोड रुपए खर्च करने का ऐलान इस बार के बजट में वित्त मंत्री कर सकती हैं। सरकार कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था में जान फूंकने और रोजगार पैदा करने के लिए बड़े पैमाने पर खर्च करने की योजना बना रही है सबसे बड़े ऐलान तो आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने से जुड़े होंगे प्रधानमंत्री भी उद्योग जगत से इसे सफल बनाने के लिए साथ मिलकर काम करने की बात कर रहे हैं। इसके अलावा भी उम्मीद है कि इस बार के बजट में कई ऐसे ऐलान हो सकते हैं जो इस बजट को पारंपरिक बजट की शैली से हटाकर कोरोना से निपटने की रणनीति का ऐलान बना सकते हैं।

The post वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट, इस बार हर बार से अलग होगा बजट, जानिए क्लिक कर appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2YDtsAt
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.