Ads Top

हिमाचल प्रदेश में ओवरटेकिंग को लेकर वयरल हुआ खतरनाक वीडियो, जमकर चले लात-घूंसे और डंडे

मंडी: आपने अकसर देखा होगा की सड़कों पर ओवरटेक और पास को लेकर वाहन चालकों में तनातनी देखने को मिल जाती है। कई बार यह तनातनी मारपीट तक जा पहुंचती है और कुछ ऐसा ही बीती 17 जनवरी को मंडी शहर में भी हुआ। पुलिस तक मामला पहुंचा है.जानकारी के अनुसार, मंडी के विक्टोरिया पुल के पास एक गाड़ी वाले ने दूसरे गाड़ी वाले से ओवरटेक किया। इसी ओवरटेक को लेकर दोनों में ठन गई और कुछ दूर जाकर यह बात मारपीट तक जा पहुंची। खलियार स्थित पैट्रोल पंप पर दोनों गाड़ी वाले अपनी-अपनी गाड़ियों से उतरे और एक-दूसरे पर लात-घूंसे और लाठियां बरसाना शुरू कर दिया।

वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस मारपीट को कैमरे में कैद कर दिया और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना 17 जनवरी को दोपहर के समय घटी है। इसमें दोनों पक्षों की तरफ से सीटी चौकी मंडी में क्रास एफआईआर दर्ज करवाई गई है और आईओ संजीव कुमार मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वालों में एक गुट बल्ह का तो दूसरा पुरानी मंडी का रहने वाला है. मारपीट में जिन्हें चोटें आई थी, उनके मेडिकल करवा लिए गए हैं और मामले की जांच जारी है।

The post हिमाचल प्रदेश में ओवरटेकिंग को लेकर वयरल हुआ खतरनाक वीडियो, जमकर चले लात-घूंसे और डंडे appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3qyFxTB
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.