Ads Top

बेटी ने पिता की हत्या कर शव झोपड़ी में छुपाया, बदबू आने छिड़क रही थी परफ्यूम, हत्या करने की वजह सुनकर चौंक जाएंगे आप

मध्यप्रदेश: एक पिता अपनी नाबालिग बेटी को प्रेमी से मोबाइल से बात करने से मना करता था, लेकिन यह बात बेटी को नागवार गुजरी और उसने पिता की हत्या कर दी। बेटी ने छोटी सी बात पर पिता की हत्या कर दी। शव को कंबल में लपेटकर घर में रखी रही। जब सड़ने से शव में बदबू आने लगी तो बेटी उसपर परफ्यूम छिड़कने लगी। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने नाबालिग बेटी समेत हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना मध्य प्रदेश के बैतूल की है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बेटी कभी प्रेमी के साथ घुमने जाती थी। जब घर में रहती थी तो वह घंटों प्रेमी के साथ मोबाइल पर बात करती थी। यह देख पिता को गुस्सा आया और उसने डांट दिया। जिससे नाराज होकर उसने अपने पिता की हत्या की साजिश रची। madhya pradesh Hindi news

इसमें उसने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों का साथ लिया। उसने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। शव को घर के पीछे झाड़ी में छिपा दिया। जब शव से बदबू आने लगा तो उसने शव पर परफ्यूम डाल दी। लेकिन जब गांव के लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई। जब मृतक की बेटी से पुलिस पूछताछ करने लगी तो आखिर उसने सच बोल दिया। पुलिस ने नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।madhya pradesh news  madhya pradesh news live news today in english

madhya pradesh news channel

The post बेटी ने पिता की हत्या कर शव झोपड़ी में छुपाया, बदबू आने छिड़क रही थी परफ्यूम, हत्या करने की वजह सुनकर चौंक जाएंगे आप appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3qy74Vn
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.